Moradabad: योगी सेना कार्यकर्ताओं की थाने में पिटाई, वीडियो वायरल
मुरादाबाद: जनपद में थाना भगतपुर पुलिस पर थाने गये राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं की पिटाई का एक 7 सेकेंड का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा थाने में योगी सेना के कार्यकर्ताओं की पिटाई के विरोध में आज दर्जनों योगी सेना के कार्यकर्ताओ ने एसएसपी कार्यालय के आगे पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाज़ी की। योगी सेना के ज़िला अध्यक्ष ने एक शिकायती पुलिस के आलाधिकारी को सौपकर ये मांग की है कि वो थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
भगतपुर थाने का है मामला
थाना भगतपुर पुलिस के ऊपर राष्ट्रीय योगी सेना के सदस्यों ने गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो पुलिस को सौंपी है। योगी सेना ने यह आरोप लगाया है कि वह एक मामले में थाना भगतपुर मैं तहरीर देने गए थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्रता की। जब उन्होंने विरोध किया तो कई सदस्यों की पिटाई भी की जिससे उनके शरीर पर पिटाई के निशान भी पड़ गए हैं।
ये हैं आरोप
योगी सेना के सदस्यों का आरोप है कि थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे और उन्होंने उनके भगवा गमछे को भी फेंक कर अपमान किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बारे में भी अभद्रता की। भगतपुर पुलिस पर आरोप लगाने वाले योगी सेना के नेताओं ने एक 7 सेकंड की पुलिस वाले द्वारा पटे से पिटाई करते हुए वीडियो भी वायरल की है। उनका आरोप है कि पुलिस वालों ने थाने में योगी सेना के सदस्यों की पटे से पिटाई की है।
पुलिस करेगी जांच
योगी सेना की शिकायत के बाद मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या शंकर मिश्रा ने कहा कि वो आरोपों की जांच करा रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मियों खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।