काफिले के साथ चल रही एंबुलेंस एवं पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग घायल, डिप्टी सीएम सुरक्षित
लखनऊ। काफिले के साथ सीतापुर जा रहे डिप्टी सीएम के साथ चल रही एंबुलेंस एवं पुलिस की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है। साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुए हादसे में डिप्टी सीएम पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं। हादसे में छह पुलिसकर्मियों के अलावा एंबुलेंस के 2 स्वास्थ्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं, कुल मिलाकर इस हादसे में 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का काफिला सीतापुर पहुंच चुका है। इस दौरान रास्ते में एक साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर में उनके काफिले में शामिल एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है। अचानक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में लगाए गए ब्रेक के बाद एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी आपस में बुरी तरह से भिड़ गई। जिसके चलते दोनों गाड़ियां डिब्बा बन गई हैं।
हादसे में छह पुलिसकर्मियों के अलावा एंबुलेंस के 2 स्वास्थ्य कर्मचारी भी घायल होना बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। सीतापुर के नानकारी के पास हुए इस हादसे के बाद प्रशासनिक अमले में अफरा तफरी सी मच गई है।हालांकि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं।
