Wednesday, September 17, 2025
क्राइमराज्य

काशीपुर बवाल: गुरताज भुल्लर ने किया फेसबुक पोस्ट, कहा- ऐसा कौन सा गुनाह किया जो उसके साथ ऐसा किया

काशीपुर। काशीपुर फायरिंग मामले में मृतक के पति गुरताज सिंह भुल्लर और जसपुर के ज्येष्ठ उप ब्लाक गुरताज सिंह भुल्लर ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने लोगों से फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर पूरे मामले में सहयोग करने की अपील भी की है।

गुरताज सिंह भुल्लर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- दिनाँक 12.10.2022 को यू0पी0 पुलिस द्वारा मेरे निवास पर घुसकर जो दरिंदगी की गयी और बेवजह गोलियां बरसाई जिसके कारण मेरी धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर की मृत्यु हो गयी।ऐसा कौन सा गुनाह किया जो उसके साथ ऐसा किया गया। दो मासूम बच्चो जिनकी उम्र 4 वर्ष व 5 माह है उनकी माँ को छीन लिया गया क्या यही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान।वर्तमान में मैं ब्लॉक में ज्येष्ठ प्रमुख हूँ अगर किसी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा हो रहा है आम जनता के साथ कैसा बर्ताव होता होगा।मै इस सम्पूर्ण मामले में सरकार से CBI जांच की मांग करता हूँ ताकि सच्चाई की गहराई तक पहुँचा जाये और दोषियों को सजा मिले।मैं अपने सभी साथियों, प्रधानगण,बीडीसी सदस्यों,क्षेत्रवासियो,समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन करता हूँ इस लड़ाई में मेरा सहयोग करे और CBI जाँच की मांग करे।