खनन माफिया जफर पर इनाम की राशि बढ़ाई मुरादाबाद पुलिस ने
मुरादाबाद : उत्तराखंड राज्य में घुसकर खनन माफिया जफर को पकड़ने गई मुरादाबाद पुलिस ने जग हंसाई के बीच कागजी खानापूर्ति पूरी करनी शुरू कर दिया। इसी के तहत खनन माफिया पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है और जफर को 100000 का इनामी घोषित कर दिया गया है।
पिछले माह 13 सितंबर को ठाकुरद्वारा में एसडीएम से खनन माफियाओं ने खनन से भरे कई डंपर छीन लिए, इस मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया था और आला अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी थी, साथ ही दो टूक कहा था कि खनन का यह काला कारोबार रुकना चाहिए। इसके बाद पुलिस ने सख्ती की और खनन माफिया जफर पर 50,000/- का इनाम घोषित किया साथ ही ठाकुरद्वारा और आसपास की पुलिस को खनन माफिया जफर को पकड़ने और उसके काले धंधे को नष्ट करने के निर्देश दिए गए थे. इसी के तहत 2 दिन पहले ठाकुरद्वारा पुलिस को सूचना मिली की खनन माफिया जफर पकड़ा जा सकता है इस पर ठाकुरद्वारा पुलिस ने एसओजी टीम के साथ खनन माफिया जफर को पकड़ने की योजना बनाई और घेराबंदी शुरू की तो वह उत्तराखंड राज्य की सीमा में घुस गया जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता गुरमीत भुल्लर के घर में छुप गया था इसके बाद पुलिस ने गुरमीत भुल्लर के घर पर दबिश थी तो माफिया ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्यवाही हुई और इस दौरान गुरमीत भुल्लर की पत्नी गुरमीत कौर को गोली लग गई और उसकी जान चली गई इसके बाद पुलिस टीम पर हमला किया गया और बंधक बना लिया इतना ही नहीं पुलिस को बुरी तरह पीटा गया और जान लेने के इरादे से फायरिंग भी की गई जिसमें दो पुलिस वाले गोली लगने से जख्मी हुए उत्तराखंड पुलिस ने इन्हें किसी तरह छुड़ाया तब स्थानीय पुलिस ने मुरादाबाद लाकर भर्ती कराया।
लेकिन अब इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस आमने-सामने है जहां उत्तराखंड पुलिस इस मामले में यूपी पुलिस की गलती बता रही है वही उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी कार्यवाही को जायज बताते हुए ठोस कार्यवाही कर रही है इसी के तहत पुलिस ने खनन माफिया जफर पर शिकंजा कसने के लिए इनाम की राशि को बढ़ा दिया है अभी तक यह इनामी राशि ₹ 50,000/- थी जिसे अब ₹ 1,00,000/- कर दिया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया पुलिस टीमें लगी है और जल्द ही खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।