वादी समाधान दिवस में किया गया वादियों की समस्याओं का निस्तारण
मुरादाबाद। थाना कांठ में वादी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें थाने पर आए वादियों की विवेचना कर रहे उप निरीक्षकों एवं विवेचकों से वार्ता करा कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए गए।
वादी समाधान दिवस पर इंस्पेक्टर क्राइम नरेश पाल सिंह ने कहा कि वादी दिवस में जो भी फरियादी आए हैं उन सभी के मुकदमों के बारे में सभी विवेचक स्पष्ट रूप से जानकारी दें और किसी विवेचक को किसी वादी का सहयोग चाहिए तो वह विवेचना में वादी से सहयोग लें। इसके साथ ही उन्होंने सभी उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए कि जितनी भी विवेचना लंबित चल रही है उन सभी विवेचनाओं का समय रहते निस्तारण करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि वादी दिवस इसलिए लगाया जाता है कि थाने पर आने वाले वादी की समस्या सुनी जाए और उनकी समस्याओं का समय रहते निस्तारण कराया जाए, जिससे वादी को पता रहे की उसके मुकदमे में क्या कार्रवाई हो रही है। इसलिए वादी दिवस थाने पर लगाया जाता है। इस अवसर पर उप निरीक्षक दयाचंद, संजय कुमार सिंह, परविंदर कुमार, यशवीर सिंह, प्रियंका यादव आदि उपस्थित रहे।