युवती पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए की कार्यवाही की मांग

मुरादाबाद। थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम सराय खजूर निवासी व्यक्ति ने थाना छजलैट में तहरीर देकर पड़ोस की युवती द्वारा उसके बेटे से जबरन शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम सराय खजूर निवासी नईम पुत्र जमील ने थाने में दी गयी तहरीर में अवगत कराया कि 2 वर्ष पूर्व पड़ोसी के ही व्यक्ति ने अपनी बेटी को नाबालिग बता कर प्रार्थी के बेटे नदीम पर बलात्कार का झूठा केस लगवा दिया था जिसमें 376, 506 व पोस्को एक जैसी गंभीर धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी इस केस को लेकर उस समय पंचायत बैठाई गई थी जिसमें पंचायत के लोगों ने पीड़ित पर लड़की की शादी में होने वाले खर्च का दबाव बनाया और उनसे ₹375000 लड़की के पिता को दिला दी है जिसमें लड़की के पिता ने पैसे लेने के बावजूद भी लड़की की शादी नहीं की। अचानक से उसके घर आ गई और उसके बेटे से निकाह करने की जिद करने लगी। प्राथी ने युवती के माता पिता को बुलाकर उनके हवाले कर दिया, जिसकी एक वीडियो भी बनाई गई है। जरुरत पड़ने पर अधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाएगी। दी गयी तहरीर में अवगत कराया कि जी दो वर्ष पूर्व लड़की का पिता अपनी बेटी से झूठा केस लगवाकर प्राथी से 3 लाख 75000 हजार रुपए ले चुका है। झूठे केस में फंसाने वाली लड़की अब प्राथी के बेटे से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। प्रार्थिनी ने थाना क्षेत्र छजलैट पुलिस इस संबंध में हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही की मांग की है