गुजरात में केबल पुल टूटा, 143 लोगों की मौत
मोरबी। गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढती जा रही है। आज सुबह साढे सात बजे तक 143 लोगों के इस हादसे में मरने की पुष्टि हुई है। बचाव कार्यों के दौरान लगातार नदी से लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है। पूरे देश को दहलाने वाले इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अधिकतर कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, उनके आज मोरबी जाने की संभावना जताई जा रही है। उधर, इस हादसे के जिम्मेदारों पर भी कार्यवाही तेज हो गई है। इस संबंध में पुल की मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।
घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि वे इस घटना पर नजर रख रहे हैं। एंबुलेंस को तुरंत रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं।
मरम्मत के बावजूद यहां इकट्ठा हुई भीड़ के वजन की वजह से पुल टूट गया। बताया गया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री ब्रजेश मेरजा ने कहा कि प्रशासन पूरे मामले की निगरानी कर रहा है।