मैनपुरी से अपर्णा या फिर कोई और…
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ते जा रहा है। एक ओर समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं गुरुवार देर शाम नेताजी के छोटी बहू अपर्णा यादव ने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। जिसके बाद उनके मैनपुरी से चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई।
भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से शिष्टाचार भेंट किया। हालांकि दोनों के बीच इस मुलाकात को मैनपुरी उपचुनाव के नजरिए से देखा गया। जिसके बाद अपर्णा के उम्मीदवार बनने की चर्चा चली।
इन तीन नामों पर हो रही है चर्चा
हालांकि सूत्रों की माने बीजेपी में अपर्णा यादव का नाम उम्मीदवारों के सूची से बाहर है। जिन तीन नामों पर चर्चा चल रही है, उनमें सबसे ऊपर प्रेम सिंह शाक्य का नाम है, जो पिछली बार इस सीट पर चुनाव लड़े थे। प्रेम सिंह शाक्य के बाद दूसरे नंबर पर रघुराज सिंह शाक्य का नाम चल रहा है। जबकि तीसरे नंबर पर ममतेश शाक्य का नाम है।
हालांकि पार्टी कोर कमेटी की बैठक के बाद ही तय नाम को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा। ये कोर कमेटी की बैठक शनिवरा को सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर होगी।