दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवक घायल
मुरादाबाद। दो अलग-अलग घटनाओं में बाइक अनियंत्रित होने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी चिकित्सकों के यहां उपचार कराने हेतु भेजा गया है।
थाना छजलैट एवं कांठ क्षेत्र में बंदरों की बढ़ती संख्या से नागरिकों का सड़क पर चलना तक दुश्वार हो गया है। थाना छजलैट के ग्राम सिराजनगर निवासी सरताज पुत्र सुनवाह मुरादाबाद से लौटकर बाइक द्वारा अपने गांव वापस आ रहा था। ग्राम कुचावली में स्थित ग्लोबल स्कूल के समीप हाईवे पर बंदरों का झुंड अचानक सड़क क्रॉस करने लगा। सरताज द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर फिसल गई। बाइक फिसलने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजनों ने उपचार हेतु निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है।
एक दूसरी घटना में ग्राम सरकड़ा चकराजमल जनपद बिजनौर निवासी रिहान अपनी पत्नी इलम को दवा दिला कर अपने घर वापस लौट रहा था। थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर के समीप हाईवे पर गड्ढे होने पर बाइक फिसलने से रिहान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।