छात्रों का दंत परीक्षण किया गया
बरेली। बाल दिवस के उपलक्ष्य में पण्डित दिन दयाल उपाध्याय जूहा स्कूल, करगैना, बरेली में इनर व्हील क्लब, दिव्य शक्ति के सौजन्य से सभी छात्रों का दंत परीक्षण हुआ। डाक्टर मुकुल सक्सेना व डा ममता निगम ने छात्रों के दांतों का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। छात्रों को दातों को स्वस्थ रखने की विधियां बताई। Idem Health Product Pvt.Ltd. की ओर से छात्रों को टूथपेस्ट, लिक्विड व दवाइयां वितरित की गईं।इस कंपनी के एरिया मैनेजर मुनेंद्र कुमार तिवारी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव राहुल गुप्ता ने छात्रों को उक्त वस्तुएं प्रदान की। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब अध्यक्ष्या डा मिथिलेश भदौरिया द्वारा किया गया जिसमें शिवलेश चंद्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य,स्मिता भदौरिया, क्लब सचिव, प्रीति सक्सेना, वीरेंद्र गंगवार, निधि यादव, इशिका यादव, ऋषिका यादव आदि का सहयोग रहा। तत्पश्चात बाल दिवस मनाया गया जिसमें छात्रों ने कई खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।