उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बोले- भाजपा को वादा खिलाफी की कीमत चुकानी पड़ेगी
आने वाले दिनों में भाजपा को वादा खिलाफी की कीमत चुकानी पड़ेगी। राहुल गांधी देश के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में उभरे हैं। यह बात प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस बृजलाल खाबरी ने श्री सत्य साईं सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण समारोह के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।उन्होंने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती कांशीराम के बताए रास्ते से भटक चुकी हैं इसलिए उनके वोटर को विकल्प के तौर पर राष्ट्र व्यापी सोच एवं धर्मनिरपेक्षता वाली पार्टी कांग्रेस नजर आयी है। खाबरी ने कहा कि भाजपा देश में धर्म और जाति के नाम पर नफरत का माहौल पैदा कर रही है। उसने न तो बेरोजगारों को रोजगार दिया और न ही काला धन आया है। लोग परेशान हैं। विकास कार्य ठप पड़े हैं, महंगाई चरम पर है, जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार है।
