Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर हो जेवर हवाई अड्डे का नाम

मुरादाबाद। आर्य प्रतिनिधि सभा ने नवनिर्मित जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलने की मांग की है। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है के महर्षि दयानंद सरस्वती जी के नाम पर नवनिर्मित जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम होना चाहिए।

शुक्रवार को आर्य प्रतिनिधि सभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौंपा इसमें मांग की गई है स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रेरणा स्रोत और सनातन वैदिक परंपराओं के ध्वजा वाहक महर्षि दयानंद सरस्वती जी का देश और मानवता पर बहुत बड़ा उपकार है इसलिए आर्य प्रतिनिधि सभा यह मांग करती है कि आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर नवनिर्मित जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण महर्षि दयानंद सरस्वती जी के नाम पर किया जाए इस दौरान रमेश चंद्र आर्य, विजय कुमार अग्रवाल ओमेंद्र आचार्य यशपाल आर्य विनोद गुप्ता आयुष यशपाल आर्य आदि मौजूद रहे।