कुतुबखाना पुल निर्माण बन रहा मुसीबत
बरेली। इन दिनों सहालग का सीजन है। साथ ही सर्दी ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में कोतवाली से लेकर कुतुबखाना, घंटाघर तक बाजार गुलजार है। लेकिन खरीदारी करने आए लोगों को कुतुबखाना पुल बनने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में फिलहाल पहले जैसी दुकानदारी नहीं है। फिर भी भीड़ देखने को मिल रही है।
पुल निर्माण तेजी से चल रहा। जगह-जगह जेसीबी से खोदाई की जा रही है। पिलर बना कर उन पर जाल डाला जा रहा है। जिस कारण जगह-जगह मिट्टी के ढेर लग गए हैं। इन रास्तों से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। बाजार में पुल बनने से रास्ता सकरा हो गया।
जिला अस्पताल रोड पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस समय लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना हो रहा है। वह मांग करते हैं कि समय रहते पुल का निर्माण हो जाए, जिससे उनके व्यवसाय पर बुरा असर ना पड़े। लोग अपनी गाड़ियों से सामान खरीदने आ रहे हैं जिससे और सड़क पर जाम लग रहा है। वहीं, पैदल निकलने वालों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वहां पर गाड़ी मोड़ने तक की जगह नहीं है।