अखिलेश यादव को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए: जूही सिंह

 

 

मुंबई में होने वाली इंडिया की बैठक के पहले सपा नेता जूही सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। उनमें इस पद के लिए योग्यता है और यह I.N.D.I.A गठबंधन के लिए अच्छा होगा।

I.N.D.I.A की मुंबई में हो रही बैठक से पहले जूही सिंह के इस बयान को अहम माना जा रहा है। अखिलेश यादव ने जूही सिंह को यूपी में महिला सभा की जिम्मेदारी के साथ-साथ क्षत्रिय समाज से जोड़ने की जिम्मेदारी भी दी है। जूही सिंह ने कहा कि I.N.D.I.A मजबूत गठबंधन है और हर निर्णय सहमति से लिया जाएगा।

विपक्षी समावेशी गठबंधन I.N.D.I.A की मुंबई में 31 अगस्त से होने वाली बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव शामिल होंगे। इसके साथ ही सहयोगी दलों में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी व अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल और महासचिव पंकज सिंह निरंजन भी बैठकों में हिस्सा लेंगे।