100 फीसदी से ज्यादा उपलब्ध है बरेली मंडल में डीएपी
बरेली मंडल में डीएपी की उपलब्धता 103 प्रतिशत है। जबकि पोटाश की उपलब्धता 112 प्रतिशत है। यूरिया की उपलब्धता 1.37 प्रतिशत है। कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार ने सभी जिला कृषि अधिकारियों, कृषि रक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह दुकानों की चेकिंग करें। जहां गड़बड़ी मिले। उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई करें। सोमवार से अगले तीन दिन तक सभी अधिकारियों को अभियान चलाकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।