आजादी का जश्न 2 किलोमीटर तक निकाली तिरंगा यात्रा

मुरादाबाद। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महानगर की लक्ष्मीबाई इकाई एवं युवा सेवा समिति (नया मांझरा) के संयुक्त तत्त्वाधान में ग्राम देव स्थान नया मांझरा, लांकड़ी फाजलपुर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातःकाल में 8 बजकर 58 मिनट पर वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। सायंकाल में मुख्य अतिथि श्री राजाराम सागर उर्फ राजू भैया (वरिष्ठ समाजसेवी) और विशिष्ट अतिथि श्री सचिन सिंह जी (प्रांत सहमंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ) ने फीता काटकर अमृत महोत्सव रैली का शुभारंभ किया। अमृत महोत्सव रैली ग्रामदेव स्थान नया मांझरा से प्रारंभ होकर लाकड़ी, पुराना मांझरा होते हुए लगभग 2 km का मार्ग तय करते हुए समाप्त हुई। मुख्य अतिथि श्री राजाराम जी ने बताया कि हमारा देश भारत आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हर घर तिरंगा अभियान और अमृत महोत्सव रैली के कारण समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्रता के महत्त्व को समझ पाया है और आजादी के जश्न का हिस्सा बन पाया है। विशिष्ट अतिथि श्री सचिन सिंह जी ने बताया कि 200 वर्षों की अंग्रेजों की गुलामी में रहते हुए हमारे देश को आजाद कराने के लिए अनेक क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमारा सौभाग्य है कि हमने आजाद भारत में जन्म लिया है। इस आजादी को हम ऐसे ही व्यर्थ नहीं जाने दे सकते, देश के प्रत्येक युवा को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और भारत को विश्वगुरू बनाने में योगदान देकर मातृभूमि के कर्ज को चुकाना होगा। कार्यक्रम में अमन पण्डित, प्रेमपाल सिंह, अंकुश शर्मा, नरेश चौहान, प्रभात भारद्वाज, अवनीश चौहान, गेंदा सिंह, विपिन शर्मा, विशाल राजपूत, मोहित शास्त्री, कपिल देव, विनीत शर्मा, सुमित शर्मा, अभि राजपूत, अमित चौहान, श्लोक शर्मा आदि ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।