अनाज मंडी से 565 धान के कट्टे सहित ट्रक चालक लापता
आगरा/अलीगढ़। खैर कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थित एक आढ़त से 565 धान के बोरे लेकर पंजाब के जालंधर के लिये निकला ट्रक चालक लापता है। जालंधर के व्यापारी की सूचना पर खैर के व्यापारी ने ट्रक मालिक व ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। मामले में व्यापारी ने कोतवाली खैर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। खैर के मोहल्ला गौतमान निवासी राकेश गौतम पुत्र श्यौप्रसाद गौतम की खैर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति मेंआढ़त है। दो दिसम्बर को अलीगढ के ट्रांसपोर्टर बौबी चौधरी ने अलीगढ़ निवासी ट्रक मालिक सुरेश कुमार व चालक अजय को धान लोड करने के लिये भेजा। चालक अजय ट्रक में धान के 565 बोरे लादकर जालंधर की एक फर्म के यहां पहुंचाने के लिये निकला था। लेकिन वह निश्चित समय पर जालंधर नही पहुंचा। खैर के व्यापारी द्वारा जालंधर की फर्म के संचालक से पूछताछ की तो उसने धान से लदा ट्रक आने से इंकार किया।व्यापारी द्वारा ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक व चालक से संपर्क करने का प्रयास किया तो कोई संतोष जनक उत्तर नहीं मिला। जिस पर व्यापारी ने पूरे प्रकरण से मंडी के पदाधिकारियों को अवगत कराया। रविवार की रात्रि मंडी के अनेकों व्यापारी एकत्रित होकर कोतवाली खैर पहुंचे तथा तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर कोतवाली खैर में ट्रांसपोर्टर बौबी चौधरी, ट्रक मालिक सुरेश कुमार व चालक अजय के खिलाफ अभियोग दर्ज हुई है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह का कहना हैकि सर्विलांस की मदद से चालक को ट्रेस किया जा रहा है।