Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशव्यापार

13 करोड़ रुपये से बनेगी सीजीएसटी की बिल्डिंग 

आगरा/ अलीगढ़। लाल डिग्गी पर 13 करोड़ रुपये से सीजीएसटी की बिल्डिंग का निर्माण होगा, सीजीएसटी आयुक्त आगरा शरद श्रीवास्तव,अपर आयुक्त भवन मीना, अपर आयुक्त महफुजुर रहमान, उपायुक्त पल्लव सक्सेना, उपायुक्त निहारिका गुप्ता, उपायुक्त रेशम द्वेवेदी व सहायक आयुक्त सुधीर माहुर ने हवन पूजन कर शिलान्यास किया।   दो साल में तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण पूरा होगा। लाल डिग्गी पर सेंट्रल जीएसटी की अंग्रेजों के जमाने की बिल्डिंग है जो जर्जर हो चुकी है। करीब तीन साल से वित्त मंत्रालय से इसके निर्माण को प्रस्ताव गया था। अब इस बिल्डिंग के निर्माण पर मुहर लग गई है।सेंट्रल जीएसटी आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद व अलीगढ़ के अफसरों ने हवन पूजन किया और बिल्डिंग के निर्माण को शिलान्यास किया। सीजीएसटी आयुक्त आगरा शरद श्रीवास्तव ने कहा कि आधुनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। तीन मंजिला बिल्डिंग में पार्किंग के साथ सभागार समेत अन्य सुविधाएं होंगी। ग्रीनरी का भी सामावेश किया गया है। अफसरों को काम करने के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा। इस मौके पर अफसरों ने प्रांगण में पौधरोपण भी किया। सहायक आयुक्त अलीगढ़ एसके माहुर ने बताया कि 4218 वर्गमीटर में 13 करोड़ की लागत से मेरठ की गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी इसका निर्माण करेगी। अधीक्षक केपी सिंह ने बताया कि भवन निर्माण का प्रस्ताव केंद्र से पास होने के बाद अब निर्माण शुरू होगा। अफसरों व कर्मचारियों को बेहतर वातावरण मिलेगा। आधुनिक भवन में फायर, पार्किंग, सुरक्षा व ग्रीनरी का समावेश होगा। इस मौके पर अधीक्षक एपी सिंह, अधीक्षक केपी सिंह, अधीक्षक सुरेश सक्सेना, अधीक्षक राजीव लोचन, निरीक्षक बीके दीक्षित, ऋषि देव सिंह, शिशुपाल सिंह मौजूद रहे।