तेंदुए को देख सहमें स्कूली बच्चे

मुरादाबाद। गांव से कांठ पढ़ने आ रहे स्कूली बच्चों को तेंदुआ देखाई देने से बच्चों में भय व्याप्त हो गया। बच्चे तेंदुए के डर के कारण काफी भयभीत रहे।

कांठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खलीलपुर कद्दीम निवासी राजपाल सिंह प्रजापति का पुत्र राहुल व उसके साथ 4 बच्चे कांठ प्रातः 7:00 बजेपढ़ने के लिए साइकिल से आ रहे थे। खलीलपुर से थोड़ी ही दूरी पर जंगल की तरफ से निकलकर तेंदुआ सड़क पर आ गया। बच्चों में तेंदुए देखकर शोर मचाया और भयभीत होकर वहीं पर ही बैठ गए। खेतों में काम कर रहे किसान वहां पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि तेंदुआ बहुत ही तन्दरुस्त था और नहर पार करके लाइन की तरफ गन्ने के खेत में चला गया। ग्रामीणों ने उसकी सूचना वन विभाग को दी। क्षेत्र के नागरिकों में भय व्याप्त है कि कहीं तेंदुआ किसी को नुकसान न पहुंचा दे।