चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमपीएड में दाखिले के नाम पर लाखों ठगे

मेरठ/ अलीगढ । महानगर के क्वार्सी क्षेत्र के एक युवक ने मेरठ के चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमपीएड में दाखिले के नाम पर आधा दर्जन युवकों से कई लाख रुपये ठग लिए। एक वर्ष पूर्व रुपया लेने के बाद आज तक न तो रुपया वापस हुआ और न दाखिला हुआ। दबाव बनाने पर फर्जी मार्कशीट थमा दीं। जांच में मार्कशीट फर्जी पाए जाने पर अब क्वार्सी में तहरीर दी गई है।भरतपुर, राजस्थान के रहने वाले संजय सिंह द्वारा थाना क्वार्सी थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि एक वर्ष पूर्व एक युवक उनके संपर्क में आया। क्वार्सी का रहने वाला यह युवक खुद की पहचान मेरठ के विश्वविद्यालय में बताते हुए एमपीएड व योगा में दाखिला कराने का दावा करने लगा।उसने खुद संजय से 40 हजार रुपये लिए। साथ में अन्य आधा दर्जन युवक युवतियों से भी इसी तरह कई लाख रुपये ले लिए। ये सभी वहां एबीवीपी से जुड़े हैं। जब इनका दाखिला नहीं हुआ और रुपये भी वापस नहीं किए। बाद में परीक्षा के नाम पर कोरोना का बहाना बना दिया।दबाव बनाने पर फर्जी मार्कशीट थमा दीं। जब मार्कशीट फर्जी साबित हुई, तब ये लोग यहां पहुंचे। इस दौरान एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बल्देव चौधरी सीटू संग यह लोग क्वार्सी थाने पहुंचे। जहां तहरीर दी। इस दौरान उनके साथ करन व अंकुर शर्मा भी थे। बल्देव चौधरी का कहना है कि अलीगढ़ में ऐसे ठगों का जाल है। पूर्व में गोरखपुर के छात्रों संग ठगी हुई थी। मगर पुलिस ने कोई मदद नहीं की।