नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 389 अंक टूटकर 62181 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 112 अंकों की गिरावट के साथ 18496 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि शुक्रवार के दिन बैंक निफ्टी ऑल हाई पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली दिखी। शुक्रवार के दिन सेंसेक्स में करीब 600 अंकों से अधिक की गिरावट दिखी और यह 62 हजार के नीचे पहुंचा। शुक्रवार के दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत हुआ और यह 82.27 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को यह 82.42 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।