भारत जितना गरीबों को देता है आवास उतने में बस जाता है ऑस्ट्रेलिया:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितना भारत अपने यहां लोगों को आवास देता है उतने में एक ऑस्ट्रेलिया बस जाता है। भारत लोकतंत्र की जननी भी है। कहा कि जिस ब्रिटेन ने हम पर 200 वर्षों तक शासन किया उस ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बना है,महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सात दिवसीय संस्थापन सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दुनिया की 85 फीसदी जीडीपी पर जी-20 देशों का अधिकार है। 90 फीसदी पेटेंट पर भी इनका अधिकार है जिसका नेतृत्व मोदी जी के पास है। इसका थीम है वसुधैव कुटुंबकम। यानी की एक परिवार की जो भावना है उस भाव को पूरी दुनिया को मानना है। भारत ऐसा आदि काल से करता चला आया है। उसने सबको शरण दिया था।जी 20 के तहत यूपी के चार शहरों में 20 से अधिक मीटिंग होगी। इसमें किस रूप में सहभागिता होगी उसकी तैयारी स्थानीय और शासन स्तर पर होगी। आज ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया का पांचवीं अर्थ व्यवस्था बना है। यहां लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ जीने के बीच उपलब्धि हासिल की जा रही है। सीएम योगी ने कोरोना के प्रबंधन और इंसेफेलाइटिस की चर्चा की।