जीएसटी विभाग द्वारा हो रही छापामारी के विरोध में 13 दिसंवर को सम्पूर्ण उ प्र में होगा प्रर्दशन: प्रदीप गंगा

मुरादाबाद/ अलीगढ़। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र अलीगढ़ की एक आवश्यक बैठक कार्यालय मनकामेश्वर सेवा सदन खैर रोड पर आहूत की गई।

जिसमें जीएसटी के अधिकारियों द्वारा जिले में हो रही लगातार छापामारी से त्रस्त व्यापारियों द्वारा आज भयग्रस्त होकर विभिन्न बाजारो को बंद कर दिया गया है । व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दुकानदारों को समझाकर वाजारों को पुनः खुलवाने का कार्य किया।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि अधिकारियों को व्यापार मंडल सुझाव देता है कि किसी व्यापारी का उत्पीड़न न करें अन्यथा उनका घेराव कर समस्त व्यापारी सगंठन एकजुट होकर सवक सिखाने से पीछे नहीं हटेंगे।गंगा ने कहा कि व्यापारियों को किसी भी दशा में कमजोर न समझा जाएं व्यापारी इस देश की रीढ़ है।अगर हमारा उत्पीडन नहीं रूका तो आगामी चुनावों में सरकार को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वी आई पी ने कहा कि जीएसटी अधिकारियों द्वारा लगातार हो रही छापामारी के विरोध में व्यापार मंडल 13दिसंवर मंगलवार को जीएसटी कार्यालय तालानगरी पर प्रर्दशन करेगा। प्रदर्शन में सभी व्यापारी सगंठनो को आमंत्रित किया जाएगा।वैठक में प्रदेश वरिष्ठ मंत्री इं रत्नाकर आर्य, महानगर चैयरमेन अमित सर्राफ, जिला महामंत्री राकेश वार्ष्णेय,विनय गुप्ता, दुर्वेश वार्ष्णेय, सन्तोष डिव्वा, यतीश वार्ष्णेय, अनिल वसंल, संजीव अग्रवाल, मुनेश पाल सिंह, विपिन मित्तल, उमेश गौड़, अशीष डिस्पोजल, आलोक प्रताप सिंह, शुभम् सेंचुरी,हनी अग्रवाल आदि थे।