मनरेगा मजदूर कर रहे रोजगार सेवक की शिकायत
मुरादाबाद। योगी सरकार द्वारा भले ही भ्रष्टाचार को लेकर कड़े कदम उठाए गए हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के विकासखंड डिलारी की ग्राम पंचायत सोदासपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है । ऐसा हम नहीं कहते, ऐसा कहना है गांव के ग्रामीणों का। उनका कहना है कि गांव के रोजगार सेवक नवनीत कुमार बरसों से गांव में जमे हैं ,और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं । बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार देती है, तो इसमें भी प्रधान की सहमति से रोजगार सेवक सरकार की योजना को पलीता लगा रहे हैं। मस्टरोल में 14 दिन भर रहे हैं और काम 6 दिन कराते हैं, ग्रामीणों से जब इस समस्या को लेकर बात की गई तो मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों द्वारा बताया गया ।
वही जब गांव सोदासपुर के रोजगार सेवक नवनीत कुमार की शिकायत परियोजना निदेशक जसवंत कुमार सिंह से की गई तो उन्होंने बताया कि वह निष्पक्ष जांच करा रहे हैं, जो तथ्य सामने आएंगे तो तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ,उन्होंने अपील भी की कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, लेकिन कोई भी ऐसा कर अपना करें जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े । सरकार योजनाएं कमजोर एवं गरीब परिवारों के लिए चलाती है, लेकिन कुछ लोग सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं । हम ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं , इस प्रकरण को संज्ञान में लिया गया है जल्दी इस पर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।