Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियरयुवा-प्रतिभा मंच

नीतू सिंह को मिली लोवर पीसीएस परीक्षा 2019 में सफलता

बरेली। सुभाष नगर क्षेत्र की रामाश्रम कालोनी निवासी नीतू सिंह ने लोवर पीसीएस परीक्षा 2019 में सफलता प्राप्त की है। उनका चयन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के पद पर हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। उनके पिता किशोर कुमार सिंह किसान हैं और माता वेदवती देवी गृहणी हैं। दो छोटे भाई भी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं। नीतूसिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली से प्राप्त की है। स्नातक तथा परस्नातक बरेली कॉलेज बरेली से उर्तीण किया है। इससे पहले भी 2012 मे नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल जीतकर शहर का नाम रोशन कर चुकी हैं। उनकी इस उपल्ब्धि से उनके घर मे खुशियों का माहौल के साथ साथ बधाई के लिए लोगों का आवागमन लगा हुआ है।