Moradabad: मंडी समिति में व्यापारी पर हथियारों से लैस बदमाशों का हमला, सीसीटीवी में कैद
मुरादाबाद: जनपद के थाना मझोला क्षेत्र स्थित मंडी समिति में एक व्यापारी पर दर्जन भर से अधिक बदमाशों द्वारा हमला और फायरिंग करने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। फायरिंग और मारपीट की पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र सौपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
अचानक हुआ हमला
दरअसल घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। मंडी समिति में आढ़त का काम करने वाले बबलू चौधरी का आरोप है कि वो अपने साथियों के साथ सामने की दुकान पर बैठे हुए थे, तभी कुछ देर बाद बाइक पर सवार हो कर एक दर्जन से अधिक युवक वहाँ पहुँच गए, और गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। इनके हाथों में लाठी डंडे बैल्ट और तमंचे भी थे। इन बदमाशो ने चारों तरफ से घेर कर मारना शुरू कर दिया। आरोपी उसे जान से मारने की नीयत से हमलावर थे। वह अपने आप को बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे और एक कुर्सी उठा कर बदमाशो की तरफ फेंकी ही थी कि एक युवक ने उनके ऊपर तमंचे से फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके छर्रे भी उन्हें लगे है।
शोर-शराबे पर भागे
हंगामा और शोर शराबा होते देख बदमाश मोके से भाग गए। पीड़ित बबलू का कहना है कि इन बदमाशो ने एक दिन पूर्व होली के समय भी उनके घर पहुँच कर हमला किया था। जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी और ये फायरिंग और मारपीट की सूचना भी दे दी गई थी। पुलिस कुछ देर बाद पहुँची थी। पीड़ित व्यापारी ने मुरादाबाद पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है। मंडी समिति में कल हुआ घटनाक्रम वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमे आरोपियों के चेहरे साफ नजर आ रहे है।
जल्द होगी गिरफ्तारी
एसपी सिटी अमित कुमार आनन्द ने बताया कि पुलिस के संज्ञान मामला आया है कि एक व्यक्ति से कुछ लोगो ने मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित द्वारा पुलिस को नामज़द तहरीर दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आस पास में लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।