Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

छुट्टा बकरे को युवकों ने पांच हजार में बेचा, न्याय मांगने कप्तान के ऑफिस पहुंचा पीड़ित

बरेली। गांव के दो युवकों ने एक आदमी द्वारा छोड़े गए बकरे को गांव के ही अन्य शख्स को पांच हजार रुपए में बेच दिया। जब पीड़ित को इसका पता चला तो वह बकरे को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और आरोपियों से अपने रुपए दिलाने की गुहार लगाई।

बरेली के थाना भोजीपुरा के शाहपुर इनायतुल्ला निवासी बाबूराम का आरोप है कि उसके गांव के कल्लू व पोशाकी लाल ने किशन पाल के द्वारा छोड़े गए बकरे को बाबूराम के हाथ पालतू बकरा बता कर पांच हजार रुपए में बेच दिया। जब बाबूलाल को पता चला तो उसने आरोपियों से रुपए वापस मांगे। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को बाबूराम अपने साथ बकरे को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। बाबूराम का कहना है उसे उसके रुपए वापस करा दिए जाएं।