5 हजार रुपए की रिश्वत लेते चकबंदी लिपिक गिरफ्तार
मुरादाबाद। दान में मिली जमीन की चकबंदी कराने में रिश्वत मांगने के आरोपी चकबंदी लिपिक को भ्रष्टाचार निवारण की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइंस थाने में चकबंदी लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैै। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से सरकारी विभागों में खलबली मच गई है।
थाना कांठ क्षेत्र में गांव पाइंदापुर में प्रमोद कुमार के पिता ऋषि पाल सिंह ने जमीन दान की थी। चकबंदी लिपिक यशवंत सिंह ने फाइल स्वीकृत करने के नाम पर प्रमोद कुमार सिंह से तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। बकौल प्रमोद कुमार-उससे पांच हजार रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद उसकी फाइल को सीओ चकबंदी को दे दी गई। महीनों चक्कर काटने के बाद लिपिक यशवंत ने फिर पांच हजार रुपये की मांग की। उसने तीन हजार रुपये में सौदा पटाकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन कार्यालय में की थी। प्रभारी विजय कुमार ने टीम गठित करके बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी कार्याालय पहुंच गई। योजना के मुताबिक प्रमोद ने चकबंदी लिपिक के मांगने पर यशवंत सिंह को तीन हजार रुपये की रिश्वत दी जिसपर मौके पर मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एटी करप्शन के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि यशवंत सिंह को थाना सिविल लाइंस ले आए हैं और रिपोर्ट दर्ज की गई है। यशवंत सिंह की गिरफ्तारी दोपहर करीब बारह बजे की गई है।