Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशदेशशिक्षा

राजा महेंद्र प्रताप सिंह में पीएचडी एंट्रेंस के लिए बढ़ी तिथि, जनवरी 2023 में होगी परीक्षा

अलीगढ़ के राजा महेेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। साथ ही विश्वविद्यालय में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है,राजा महेेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में इस समय पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 7 नवंबर से प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर थी। 500 रूपए विलंब शुल्क के साथ 14 दिसंबर तक अंतिम तारीख थी। विश्वविद्यालय में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर थी।

सहायक कुलसचिव कैलाश बिंद ने बताया कि अब पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। विश्वविद्यालय में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी पांच जनवरी 2023 तक जमा किए जाएंगे।