इस्कान मंदिर में दूसरे चरण का निर्माण,12 करोड़ से होगा
अलीगढ़। हरदुआगंज के इस्कॉन गीता ज्ञान मंदिर का दूसरे चरण का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इसकी अनुमानित लागत 30 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस धनराशि का 30 फीसदी इस्कॉन गुरु कृतु दास अधिकारी देंगे।मंदिर निर्माण कार्य का नक्शा बन चुका है। जिसे मूर्तरूप देने की तैयारी हो रही है। बुधवार को इस्कॉन गीता ज्ञान मंदिर में गीता ज्ञान एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई, जिसमें दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पहला मंदिर के जितने भी नित्य सेवक हैं, सभी को एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बनाया गया।दूसरा उन्हीं सदस्यों में से जो सदस्य अधिक सक्रिय रहेंगे, उनको मंदिर कार्यकारिणी समिति में शामिल किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य इस्कॉन गुरु कृतु दास अधिकारी ने की। संचालन रसराज दास (मंदिर अध्यक्ष) ने किया। इस अवसर पर एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह चौहान, सीए अवन कुमार, सीए राजकुमार, राकेश गुप्ता, डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय, डॉ. विष्णु शेखर, सीए दिवाकर वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।