डाक विभाग के खातों से मोबाइल नंबर को लिंक कराना होगा अनिवार्य

लखनऊ। भारतीय डाक विभाग के खातों से मोबाइल नंबर को लिंक कराना अनिवार्य होगा। धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए खाते से मोबाइल नंबर लिंक जरूरी होना है।

अगले साल 31 मार्च 2024 तक खातों से मोबाइल नंबर लिंक कराने का अभियान चलेगा। इसके बाद अप्रैल 2023 से बगैर मोबाइल नंबर लिंक कराएं लेन देन नहीं किया जा सकेगा।

धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए खाते से मोबाइल नंबर लिंक जरूरी होना है।

मोबाइल नंबर लिंक होने से खाताधारक अपने हर वित्तीय लेन देन का एसएमएस, ई पासबुक आईवीआरएस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।