धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी महाराज करेंगे मुरादाबाद की धरा पर मंगल चातुर्मास, आचार्यश्री बोले, दिगंबर परम्परा की मानिंद श्वेताम्बर में भी शांतिधारा मान्य
मुरादाबाद : परम पूज्य श्रुतभास्कर, सरस्वती उपासक, श्रुतज्ञान-मंदिर संरक्षक, वर्तमान गच्छाधिपति, आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी महाराज का ससंघ टीएमयू में सोमवार की सुबह मंगल प्रवेश हुआ था। परम पूज्य श्रुतभास्कर का ससंघ मुरादाबाद में पहली बार मंगल आगमन हुआ है। गुरुवार को सुबह गाजे-बाजे और जयकारों के बीच आचार्यश्री ससंघ जीएमडी रोड प्रतिक्षा होटल से ताड़ीखाना कोर्ट रोड गुरहट्ठी चौराहा जेल रोड जैन मंदिर चौराहा होते हुए कंपनी बाग स्थित पंचायत भवन पहुंचे, जहां आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन किया। इसके बाद जिनालय में शांतिधारा की गई।
इस मौके पर आचार्यश्री ने स्वंय शांतिधारा कराई और शांति स्त्रोत पढ़ा। आचार्यश्री बोले, दिगंबर परम्परा की मानिंद श्वेताम्बर परम्परा में भी शांतिधारा मान्य है। उन्होंने एक छोटी-सी कहानी के जरिए शांतिधारा के महत्व को बताया। उल्लेखनीय है, आचार्यश्री का इस साल चातुर्मास मुरादाबाद के श्री सुमतिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में होगा।