Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्यस्वास्थय

मुरादाबाद और रामपुर में जल्द शुरू होंगे नए अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

  • ई-संजीवनी पर अधिक से अधिक ओपीडी के दिए निर्देश
  • हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अब नहीं होगी दवाई की किल्लत
  • अमरोहा में एक ही दिन में हुई 11 पुरूषों की नसबंदी पर जताई खुशी

मुरादाबाद। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सभागार में मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले प्रारूपों और एनएचएम के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें जल्द मुरादाबाद में 48 और रामपुर में 12 नए अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने को लेकर चर्चा की गई। इनके खुलने से शहरी आबादी को घर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ रेखा रानी ने निर्देश दिए कि रामपुर और मुरादाबाद में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने के लिए चिन्हित जगहों की रिपोर्ट अगले पांच दिन में मुहैया कराएं। कई जगह चिन्हित हो चुकी हैं, लेकिन शेष जगहों की सूची भी जल्दी तैयार करें। जिससे लोग अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जल्दी उठा पाएं। मंडलीय परियोजना प्रबंधक हुमैरा बिन सलमा ने सभी सीएचओ को डीवीडीएमएस पोर्टल से मेडिसीन की आपूर्ति हेतु ऑर्डर करने के लिए कहा। ऐसे में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर दवा की कमी नहीं होगी। उन्हें जल्द ही दवाएं मिल जाएंगी। ऐेसे में मरीजों के इलाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ सीमा अग्रवाल ने कहा कि अक्टूबर में एडी सभागार में हुई बैठक के दौरान सभी सीएचओ को ई-संजीवनी पर रोज कम से कम दस ओपीडी करने और ऑनलाइन हाजिरी लगाने के निर्देश दिए थे। इस बार हुई बैठक में परिणाम काफी संतोषजनक मिले। उन्होंने सीएचओ से और अधिक ओपीडी करने के लिए कहा गया है। हाउस टू हाउस होने वाले सर्वे की रिपोर्ट सभी आशाओं को ई-कवच पर चढ़ाने के लिए कहा है। हसनपुर में फर्स्ट रेफरल यूनिट की भी शुरूआत हो गई है। सभी जिलों में आयुष्मान कार्ड की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। अमरोहा में पिछले दिनों चले पुरूष नसबंदी पखवाड़े के दौरान एक ही दिन में 11 पुरूषों की नसबंदी पर वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी। अमरोहा परिवार नियोजन प्रबंधक ने बताया कि इन 11 में से 5 पुरूषों की नसबंदी एक ही आशा ने की है।

मंडल के सभी परिवार नियोजन प्रबंधकों को एनएसवी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस साल मंडल के सभी जिलों में विभिन्न प्रोग्राम के लिए मिले बजट और उसके खर्चे की भी रिपोर्ट ली गई।

बैठक में एसीएमओ डॉ विश्राम सिंह, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ नवीन रस्तौगी, मंडलीय परिवार नियोजन प्रबंधक पंकज सक्सेना सहित सभी जिलों के डीपीएम, डीसीपीएम, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, जनपद शहरी स्वास्थ्य समन्वयक, आयुष्मान जिला कार्यक्रम समन्वयक, एचएमआईएस ऑपरेटर, एआरओ, यूनिसेफ प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।