Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदिल्लीराजनीति

दिल्ली नगर निगम चुनाव कराने को बरेली से होमगार्ड रवाना

बरेली। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग अपनी पूरी तैयारियों को कर चुका है। बरेली से भी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए होमगार्ड को रवाना किया गया गया।

जिला कमांडेंट होमगार्ड प्रीति शर्मा ने बताया इससे पहले भी बरेली से अन्य प्रदेशों में होमगार्ड मुख्यालय के आदेश से भेजे जाते रहे हैं। 400 होमगार्ड समेत अवैतनिक अधिकारी आदि भी जा रहे हैं। 6 दिसंबर तक वह लोग ड्यूटी में मौजूद रहेंगे। इससे पहले दिल्ली चुनाव को सम्पन्न कराने के मामले में उनके यहां के जवानों को प्रशस्ति पत्र भी मिला था। प्रदेश में बरेली के होमगार्ड जवानों के कार्य को काफी सराहा जाता है।