किसान की चाकू से गोदकर हत्या
बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घठना सामने आई है। जहां सुरला में खेत पर मिर्ची की रखवाली करते एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं, शव गांव के बाहर मिर्च के खेत में मिला।
बीती रात गांव के पास मिर्च के खेत की राखबाली करने गए किसान जगदीश पुत्र बाबूराम 45 निवासी ग्राम सुरला की चाकू से गोदकर अज्ञात ने हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।