ट्विटर: ट्विटर CEO के पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क? 57.5 फीसदी यूजर्स ने पद छोड़ने के लिए किया वोट
एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल आयोजित कर यूजर्स से उनकी राय मांगी है। मस्क ने कहा है कि वह वादा करते हैं कि वह पोल के रिजल्ट का पालन करेंगे।ट्विटर पर बड़े नीतिगत बदलावों के कारण एलन मस्क लगातार आलोचना का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने ट्विटर प्रमुख के पद से पीछे हटने का फैसला किया है। उन्होंने इस फैसले के बारे में ट्विटर यूजर्स की राय मांगी है। मस्क ने ट्वीट कर लोगों से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर प्रमुख के पद से पीछे हटना चाहिए। इसको लेकर उन्होंने एक ट्विटर पोल भी आयोजित किया है। पोल खत्म होने पर 1.75 करोड़ यूजर्स की प्रतिक्रिया आई है, जिनमें से अधिकतर यूजर्स चाहते हैं कि मस्क ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ दें। बता दें कि मस्क ने पोल के साथ कहा था कि वह ट्विटर पोल के परिणाम का पालन करेंगे। पोल खत्म होने तक इसमें 17,502,391 वोट किए गए हैं। पोल पर 57.5 फीसदी यूजर्स ने पद छोड़ने के पक्ष में वोट किया है, जबकि 42.5 फीसदी यूजर्स नहीं चाहते कि मस्क ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ें। अब यह देखना रोमांचक होगा कि क्या वाकई पोल के रिजल्ट के बाद एलन मस्क ट्विटर प्रमुख के पद से पीछे हटने का फैसला करते हैं!