शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 349 अंक चढ़ा, निफ्टी 20190 पार

 

सेंसेक्स की ब्लूचिप कंपनियों पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और कोटक बैंक के शेयर मंगलवार को टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे और 2% से 4% की बढ़त के साथ बंद हुए,एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की अगुवाई में भारती शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान निफ्टी 50 लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। मंगलवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 349 अंक या 0.48% बढ़कर 73,057 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 75 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,197 अंक पर बंद हुआ।