सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से 10वीं के एग्जाम 16 से,बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जा सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से प्राप्त लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सीबीएसई सीनियर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से कर कर सकता है, जबकि बोर्ड सेकेंड्री एग्जाम 16 फरवरी से आयोजित कर सकता है।हालांकि, इन सम्बन्ध में स्टूडेंट्स सीबीएसई डेटशीट 2023 से ही आधिकारिक जानकारी ले सकेंगे, जिन्हें दोनों ही कक्षाओं – 10वीं और 12वीं के लिए आज, 19 दिसंबर को जारी किए जाने की संभावना है।दूसरी तरफ, शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई से प्राप्त विभिन्न अपडेट के अनुसार सीनियर सेकेंड्री और सेकेंड्री कक्षाओं के लिए प्रायोगिक विषयों हेतु प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 1 जनवरी से किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही, बोर्ड ने सभी सम्बद्ध स्कूलों को प्रोजेक्ट वर्क, इंटर्नल एग्जाम, आदि भी वार्षिक परीक्षाओं से पहले पूरे कर लेने के निर्देश जारी किए हैं।