उत्तर प्रदेश में अलर्ट, यहां आने वाले लोगों का होगा कोविड टेस्ट
लखनऊ। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल से आने वाले हर यात्री की कोरोना जांच होगी। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री बनेगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अस्पतालों को तैयार करने के निर्देश हैं। इसी कड़ी में नेपाल बार्डर पर भी सतर्कता बढ़ाई जा रही है। महराजगंज के सोनौली व सिद्धार्थनगर के बढ़नी नाके से बड़ी तादाद में विदेशी नागरिक आ-जा रहे हैं।
कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तरह दोनों नाकों पर बाकायदा स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर जांच की तैयारी शुरू कर दी है। कैम्प में विभागीय टीम नेपाल से आने वाले नेपाली व विदेशी नागरिकों की अनिवार्य रूप से जांच करेगी और ट्रैवल हिस्ट्री भी तैयार करेगी। नेपाल के चीन से जुड़ाव के चलते ही सीमा संवेदनशील माना जा रहा है। चीन व अन्य देशों की यात्रा कर नेपाल के रास्ते लौटने वालों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश हैं।
फिलहाल न जांच न रोक टोक आज सोनौली व बढ़नी सीमा की पड़ताल की गई तो देशी-विदेशी नागिरकों की आवाजाही सामान्य दिखी। कोरोना को लेकर कोई रोक-टोक या जांच नहीं दिखी। हालांकि पहली और दूसरी लहर के दौरान सीमा पर आवाजाही बंद कर दी गई थी। आपात स्थिति में जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलती थी।