Thursday, December 5, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेशयुवा-प्रतिभा मंचराज्यवीडियोशिक्षा

समाजसेवी अरविन्द गोयल की सादगी ने जीता दिव्यांगों का दिल, जानिए कैसे

मुरादाबाद: शहर से लेकर देश दुनिया में अपनी समाज सेवा के जरिए पीतल नगरी का नाम चमकाने वाले प्रसिद्ध समाज सेवी अरविन्द कुमार गोयल शायद ही आज पहचान को मोहताज हैं. लेकिन उनकी सादगी हमेशा दिल जीतने वाली होती है. शहर में कई कई बार गरीबों की मदद करते अरविन्द गोयल को लोग देख चुके हैं और वे बहुत कम सार्वजनिक रूप से अपनी सेवा का प्रदर्शन करते हैं. लेकिन आज उनकी सादगी शहर के सिविल लाइन स्थित अम्बेडकर पार्क में देखने को मिली. जिसमें उन्होंने हजारों दिव्यांगों को कम्बल और भोजन बांटा.
अचानक पहुंचे
शहर के आंबेडकर पार्क में समाजसेवी अरविन्द गोयल अपने पुत्र और कर्मियों के साथ अचानक पहुँच गए और बड़ी संख्या में मौजूद दिव्यांगों को कम्बल वितरित किए. उन्हें भोजन के पैकेट देकर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्हें ये सब करते देख बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी भी वहां पहुँच गए और उनके इस नेक कार्य को कैमरे में कैद कर लिया. उनकी सादगी का आलम ये रहा कि उन्होंने इस सम्बन्ध में मीडिया में कोई बयान नहीं दिया और अपना काम कर वहां से रवाना हो गए.
कई अवार्ड ले चुके
यहां बता दें कि समाजसेवी अरविन्द गोयल लगातार जरूरत मंदों की मदद करते रहते हैं. शिक्षा और समाजसेवा के लिए उनके कई राष्ट्रीय और अंतरष्ट्रीय पुरूस्कार भी मिल चुके हैं.