Wednesday, September 17, 2025
दिल्लीदेशस्वास्थय

एम्स में कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामले की आशंका के मद्देनजर दिल्ली एम्स ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अस्पताल के हर स्टाफ को अब मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। इसके अलावा एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं होंगे। एडवाइजरी में कर्मचारियों से अपील की गई है कि वो कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छता और सैनिटाइजेशन अत्यधिक ध्यान दें। सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और हाथों को साबुन से धोंए और समय समय पर सैनिटाइज करें। साथ ही कैंटीन में होने वाली भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।