गूगल: अब स्मार्टफोन की मदद से पढ़ सकेंगे डॉक्टर्स की खराब हैंडराइटिंग वाला पर्चा

गूगल ने भारत में अपने सबसे बड़े इवेंट गूगल फॉर इंडिया 2022 में कई नए फीचर्स और प्रोडक्ट की घोषणा की। गूगल ने कहा कि कंपनी जल्द एक नए फीचर को जारी करने वाली है जिसकी मदद से डॉक्टर्स की खराब हैंडराइटिंग को भी स्मार्टफोन की मदद से पढ़ा जा सकेगा। कंपनी ने अनुसार, वह डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग को डिकोड करने वाली नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और इसे जल्द रोलआउट किया जाएगा। बता दें कि गूगल ने इस इवेंट में प्रोजेक्ट वाणी को भी जल्द पेश करने की घोषणा की है। दरअसल, कंपनी गूगल लेंस की मदद से डॉक्टर्स की खराब हैंडराइटिंग को डिकोड करना सक्षम बनाने वाली है। यानी सिर्फ स्मार्टफोन से डॉक्टर की लिखी हुई पर्ची की फोटो लेनी होगी या उसे स्कैन करना होगा और गूगल लेंस उसे साफ शब्दों में यूजर के सामने डिस्प्ले कर देगा। सिर्फ इतना ही नहीं आप इसे शेयर भी कर सकेंगे। हालांकि, अब तक कंपनी ने इस फीचर्स को रोलआउट करने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। गूगल ने यह भी कहा कि गूगल लेंस का इस्तेमाल करने वालों में भारतीय यूजर्स सबसे ज्यादा हैं।