डायन महंगाई अब भौजाई बन गई, शिवसेना का अनोखा प्रदर्शन

गुरुवार दोपहर में शिवसैनिकों ने महंगाई और जीएसटी के खिलाफ प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रेषित किया है। शिवसेना ने कहा है कि महंगाई और बेरोजगारी से पहले ही देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैे। देश में पेट्रोल 100 रुपये लीटर, सरसों का तेल दो सौ रुपये लीटर, रसोई गैस का सिलेंडर एक हजार रुपये के पार हो गया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर पचास रुपये अभी बढ़ाएं हैं और अब खाद पदार्थों पर जीएसटी लगाकर जनता को भुखमरी के कगार पर ढकेल दिया है। जनता आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने को विवश है। शिवसेना ने कहा है कि प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है ऐसे में बजट बनाने व पेश करने का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता है। शिवसैनिक ने तत्काल महंगाई पर अंकुश लगाने के साथ खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को वापस लेने की मांग की है। प्रदर्शन में ठाकुर मंजू राठौर, कविता सैनी, सरोज देवी, सतवीर, कुसुमलता, टीटू कश्यप, प्रकाश वीर, भागम सिंह, रामपाल सिंह, विजय सिंह, सुदामा आदि मौजूद रहे।