पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह गेट को हटाया

अलीगढ़। क्वार्सी चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम से लगे लोहे के गेट को चौराहे के चौड़ीकरण एवं सौंर्दयीकरण के नाम पर अचानक हटा दिया गया। इसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि, लोक निर्माण विभाग के अफसरों का कहना है कि गेट सड़क से अंडरग्राउंड बिजली केबिल डालने में बाधा बन रहा था। इसे फिलहाल काम होने तक शिफ्ट किया गया है, जल्द ही इसे फिर से चौराहे पर स्थापित किया जाएगा। क्वार्सी चौराहे पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत चौड़ीकरण एवं सौंर्दयीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क से गुजरने वाले बिजली के तारों को अंडग्राउंड करने का भी कार्य कराया जा रहा है। चौराहे पर विधायक निधि से लोहे का एक गेट लगवाया गया था। जो पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर बना हुआ है। इस गेट को दोपहर बाद शाम को अचानक हटवा दिया।चूंकि गेट पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर था और रामघाट रोड को रामघाट कल्याण मार्ग कर दिया गया है। ऐसे में गेट को हटवा देने को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने काम कर रहे मजदूरों से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि उन्हें गेट को यहां से हटा देने के लिए कहा गया है। इस संबंध में नगर निगम के अफसरों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि पीडब्ल्यूडी विभाग इस काम को करा रहा है उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता संजीव पुष्कर ने बताया कि सड़क से अंडरग्राउंड बिजली केबिल डालने का काम किया जा रहा है। सड़क पर लगा गेट बाधक बन रहा था। इसे हटाने के लिए कोल विधायक को भी अवगत करा दिया गया है। उन्हें विश्वास में लेकर ही इस गेट को हटाया गया है। फिलहाल काम होने तक उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है, जल्द ही काम पूरा हो जाने पर इस गेट को फिर से चौराहे पर ही स्थापित किया जाएगा।