Monday, September 16, 2024
देशधार्मिकराजस्थान

न्यू ईयर पर 20 लाख श्रद्धालु करेंगे गिरिराजजी के दर्शन, देसी नुस्खा दे रहा ठाकुरजी को सर्दी से राहत

नववर्ष मनाने आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन गुरुवार से ही शुरू हो जाएगा। लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करने आएंगे। मेले के दौरान सड़क पर जाम और अतिक्रमण की समस्या न हो, इस पर जिम्मेदारों का विशेष ध्यान है। गोवर्धन आने वाले हर मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था है। श्रद्धालुओं को वाहन पार्क करने में परेशानी नहीं आएगी। सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। 21 किमी परिक्रमा मार्ग में अंधेरे को दूर करने के लिए समुचित रोशनी का भी इंतजाम किया है। नववर्ष पर यहां करीब 20 लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं,दिल्ली-एनसीआर के वाहनों को पार्किंग स्थल पर रोका जाएगा,दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से आने वाले वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही रोका जाएगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी लगवाए जा रहे हैं। परिक्रमा मार्ग की सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी नियुक्त किए हैं। परिक्रमार्थियों को सर्दी से राहत देने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। थाना प्रभारी नितिन कसाना ने बताया कि श्रद्धालु किसी भी मार्ग से आएं, वाहन पार्क करने में परेशानी नहीं आने वाली है। प्रशासन ने गोवर्धन पहुंचने वाले हर मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की है। उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वृद्ध व बच्चों की जेब में नाम पता के साथ मोबाइल नंबर की पर्ची जरूर रखें।