दिव्यांग छात्रों को बांटे गए स्वेटर
बरेली। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिव्यांग छात्रों को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने की। उन्होंने कहा कि सर्द मौसम में छात्रों को स्वेटर मिलने पर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता फरहान अहमद ने सहयोग किया। उन्होंने अपनी ओर से दिव्यांग छात्रों को स्वेटर वितरित किए। प्रधानाचार्य ने उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी लोगों को ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि जिन लोगों के पास गर्म कपड़े या कंबल नहीं है उनको इस सर्दी से राहत मिल सके। विद्यालय में सर्दी की शुरुआत से अब तक लगभग 1000 छात्रों को स्वेटर वितरण किया जा चुका है।