Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियरदेशराजनीति

कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जुड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से:सीएम

 

 

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास व कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। योगी सरकार जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी में है।

 

 योगी सरकार ने डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाइपास लिंक रोड को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत परियोजना में शामिल भूमि को फिर से निर्धारित दर के अंतर की धनराशि के लिए प्रावधान किया गया है। इस क्रम में 48.62 करोड़ रुपये को वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। मालूम हो कि योगी सरकार की मंशा जेवर एयरपोर्ट को वर्ष 2024 के मध्य तक पूरी तरह ऑपरेशनल बनाने की है।

 

जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाली डीएनडी-फरीदाबाद बल्लभगढ़ बाइपास लिंक रोड के लिए अब निर्धारित 3100 रुपए प्रति वर्गमीटर के मुताबिक भूमि मूल्यांकन के अंतर की धनराशि 48.62 करोड़ रुपए की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।