Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण: पहली बैठक के बाद अध्यक्ष बोले- तीन महीने में देंगे रिपोर्ट

स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण निर्धारित करने के लिए गठित किए गए आयोग की पहली बैठक लखनऊ में हुई। बैठक में आरक्षण को लेकर सर्वे किए जाने की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा हुई। यूपी के निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण निर्धारित करने के लिए बनाए गए आयोग की पहली बैठक लखनऊ में शनिवार को हुई। आयोग के अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि मामले की रिपोर्ट देने में तीन महीने का समय लगेगा। उसके बाद फॉलोअप की कार्रवाई के लिए भी इतना ही समय लगने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आरक्षण तय करने के लिए आयोग प्रदेश के सभी जिलों में जाएगा। जिलाधिकारी व रेवेन्यू अफसर से डाटा एकत्र करने में मदद ली जाएगी।