10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल में दूसरे स्कूलों से आएंगे परीक्षक; 14 फरवरी तक होगी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में 10वीं एवं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो जनवरी से 14 फरवरी तक संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा में अधिकांश विषयों के परीक्षक जनपद के ही दूसरे स्कूलों के होंगे। सिर्फ पेंटिंग व संगीत विषयों के प्रैक्टिकल के लिए गैर जनपद के परीक्षक तैनात किए जाएंगे।स्कूल संचालकों को प्रयोगात्मक परीक्षा की तारीख तय करके इन परीक्षकों को जानकारी देनी होगी। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी ने परीक्षा के संबंध में स्कूलों को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वह प्रयोगशालाओं को तैयार रखें।