Thursday, December 12, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

नगर निगम द्वारा लाकड़ी मिनीबाई पास के चौराहा को बनाया जाएगा मॉडल चौराहा

मुरादाबाद। नगर निगम वार्ड संख्या 4 लाकडी फाजलपुर के मुख्य चौराहे को खूबसूरत बनाने की पहल की जा रही है । अगर हम बात लाकडी फाजलपुर की करें तो लाकडी फाजलपुर मुरादाबाद की एक्सपोर्ट को एक गति प्रदान करने वाला ऐसा इलाका है जहां पर 100 से अधिक एक्सपोर्ट फर्म है और उनमें हजारों लोग रोजगार करने के लिए आते हैं । वही विदेशी मुद्रा भी इन एक्सपोर्ट फर्मो के द्वारा भारत सरकार तक पहुंचती है ।
लाकडी फाजलपुर वार्ड संख्या 4 की सभासद रजनी सिंह के पति एवं भाजपा नेता कपिल देव लाकडी के मुख्य चौराहा को मुरादाबाद का मॉडल चौराहा बनाने की कार्यविधि करने में लगे हैं । उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के एंट्री गेट पर सबसे पहले लाकडी फाजलपुर का चौराहा पड़ता है। इसीलिए इस चौराहा को खूबसूरत बनाया जाएगा । सोमबार को आयोजित हुई बोर्ड की बैठक में इस चौराहे के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पास हो गया है । सिटी चैनल से बात करते हुए पार्षद पति एवं भाजपा नेता कपिल देव द्वारा बताया गया ।